IND vs ENG: 5 साल में टीम इंडिया ने टेस्ट में 16 जोड़ियां आजमाईं, अब रोहित-गिल की जोड़ी जमेगी!



Rohit Sharma Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारत की सलामी जोड़ी की खोज भी पूरी हो सकती है. पिछले 5 साल में 15 से ज्यादा जोड़ियां आजमा चुकी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल नई उम्मीद हैं.

वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय टीम इंडिया सबसे ताकतवर टीमों में गिनी जाती है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन विरोधी टीमों पर भारी ही पड़ता है. लेकिन इन सबके बीच टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी चिंता है जो टीम इंडिया को अक्सर परेशान करती है. वह चिंता है, उसकी एक ऐसी सलामी जोड़ी जो विरोधी खेमे में खलबली मचा दे. वैसे एक समय टीम इंडिया के पास दुनिया की सबसे अच्छी टेस्ट सलामी जोड़ी रह चुकी है. ये जोड़ी थी तूफानी वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की. लेकिन उन दोनों के बाद कोई जोड़ी ऐसा असर पैदा नहीं कर सकी. हालांकि बाद में शिखर धवन और मुरली कार्तिक ने कुछ हद तक इस कमी को पूरा किया, लेकिन इस जोड़ी के टूटते के बाद भारत की तलाश अब तक जारी है. पहले ऑस्ट्रेलिया और अब इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी रंग जमा रही है, माना जा रहा है कि शायद आने वाले समय में भारत की ये खोज पूरी हो सकती है.

वैसे, पिछले 5 साल के दौरान टीम इंडिया टेस्ट मैच में 15 जोड़ियों को आजमा चुकी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी 16वीं है. पिछले 5 साल में भारत ने शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, पृथ्वी शॉ, गौतम गंभीर, हनुमा विहारी, अभिनव मकुंद और चेतेश्वर पुजारा को भी पारी का आगाज करने के लिए भेजा है. टीम इंडिया ने इन खिलाड़ियों को मिलाकर 15 जोड़ियां आजमाई हैं. राहुल ने सर्वाधिक 32 टेस्ट मैचों में ओपनिंग की, जबकि विजय ने 29, धवन ने 21 और अग्रवाल ने 11 मैचों में यह जिम्मेदारी संभाली है. अब लगता है कि ये खोज रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर जाकर खत्म होती दिख रही है.

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट में जब रोहित शर्मा और गिल ने पहली और दूसरी पारी में 70 और 71 रन की सलामी भागीदारी की तो सुनील गावस्कर ने कहा था कि भारत की ये जोड़ी आने वाले समय में कामयाब जोड़ी बन सकती है. गावस्कर ने कहा, सलामी जोड़ी में जरूरत होती है कि एक बल्लेबाज अटैकिंग हो दूसरा सॉलिड, लेकिन ये दोनों बल्लेबाजों का डिफेंस बहुत शानदार है. उनके शॉट भी शानदार हैं. ये जोड़ी लंबे समय तक टिक सकती है

भारत की टेस्ट मैच में तीन सबसे कामयाब सलामी जोड़ियां

1. वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर
इस जोड़ी ने साथ खेलते हुए 4412 रन बनाए. ये रन इस जोड़ी ने करीब 52 की औसत से बनाए. इन दोनों ने मिलकर 87 पारियों में साझेदारी की. टेस्ट क्रिकेट में ये जोड़ी पांचवीं सबसे कामयाब जोड़ी है.
.
2.चेतन चौहान और सुनील गावस्कर
भारत की इस वेटरन जोड़ी ने मिलकर 3010 रन बनाए. दोनों ने मिलकर 59 पारियों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की. इनका रन बनाने का औसत करीब 53 का रहा. मजे की बात ये रही कि इस साझेदारी में चेतन चौहान कभी शतक नहीं बना सके, लेकिन गावस्कर ने 10 शतक बनाए.
.
3.शिखर धवन और मुरली विजय

हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से मुरली विजय और शिखर धवन की सलामी जोड़ी काफी हद तक कामयाब रही. इन दोनों ने मिलकर 1748 रन बनाए. इन दोनों ने मिलकर 41 पारियों में पारी की शुरुआत की और इनका बल्लेबाजी औसत करीब 44 का रहा.

Comments

Popular posts from this blog

Dhoni Vs Virat